
माधौगढ़-उरई । लोकसभा चुनाव की आहट से राजनीतिक दलों में सरगर्मी बढ़ गई है। अखिलेश और मायावती सपा बसपा गठबंधन करके नया कीर्तिमान स्थापित करने को पूर्ण आश्वस्त लग रही हैं। इसी के चलते माधवगढ़ के दीपक लॉज में सपा और बसपा कार्यकर्ताओं का बूथ सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक शिवराम कुशवाहा ने भाजपा पर सैनिकों की शहादत को लेकर अप्रत्यक्ष आरोप लगाते हुए कहा कि सैनिकों के बलिदान में साजिश की बू आ रही है। सभी मोर्चे पर विफल मोदी सरकार ध्यान भटकाने के लिए सैनिकों को भी इस्तेमाल करने लगी है। मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी को अगर सैनिकों की शहादत का दुख होता तो राष्ट्रीय शोक होता, पार्टी के कार्यक्रम रद्द किए जाते, सैनिकों को शहीदों का दर्जा दिया जाता लेकिन इसके इतर मोदी झांसी में रैली कर अपनी सरकार की उपलब्धि गिना रहे थे। बसपा नगर अध्यक्ष श्री राम दिवाकर ने मोदी को ढोंगी और बहुरूपिया बताते हुए देश तोड़ने वाला बताया वक्ताओं ने उज्ज्वला योजना को तुष्टीकरण की राजनीति बताया वहीं कुंभ में नहाने और सफाई कर्मियों के पैर धोने को ड्रामा बताते हुए कहा कि बनारस से आए आरएसएस के पंडा थे जिनको मोदी सफाई कर्मी बता रहे थे। सपा बसपा नेताओं ने कहा पैर धोना दिखावा है मोदी तो वोटों की खातिर पैरों का चरणामृत भी पीने का काम करेंगे।विधानसभा अध्यक्ष अमर सिंह पूर्व प्रधानाचार्य ने कहा कि दोनों दलों के गठबंधन प्रत्याशी को जिताने का काम करेंगे प्रत्येक बूथ पर वोट डलवाने का काम करें ताकि बहुमत से सरकार बनाई जा सके। इस दौरान दीपू सेंगर,कपूर यादव,चिंतामन दोहरे,प्रयाग नारायण दोहरे,तुलाराम बप्पा,माता प्रसाद पाल, गजेंद्र दद्दा सहित तमाम गांव के प्रधान आदि नेता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बालकराम पाल ने किया।






Leave a comment