कालपी। नगर के वरिष्ठ पत्रकार उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन व लंकामीनार के संरक्षक तथा व्यास भूमि के संपादक सेवानिवृत्ति शिक्षक बृजेंद्र कुमार निगम के 95 वर्ष की आयु में हुए निधन से शहर में शोक की लहर दौड़ गई। उन्हें आज पंचतत्व में विलीन किया गया। बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।
उप्र जर्नलिस्ट एेशोसियशन कालपी के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार एवं व्यास भूमि के संपादक तथा एमएसबी इंटर कालेज के सेवानृवित शिक्षक तथा लंकामीनार कालपी के संरक्षक बृजेंद्र कुमार निगम एड. के 95 वर्ष की आयु में घर में टहलते समय गिर जाने से हुए निधन से नगर के पत्रकारों, शिक्षकों, अधिवक्ताओं, समाजसेवियों व राजनैतिक दलों के नेताओं में शोक की लहर दौड़ गई। इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही रात्रि में ही उपजिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार, नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे, उपजा संरक्षक हरिश्चंद्र दीक्षित, अध्यक्ष राजू पाठक, महामंत्री ज्ञानेंद्र मिश्रा, कोषाध्यक्ष अवधेश बाजपेई आदि पत्रकारों के साथ उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। शनिवार की सुबह उनका अंतिम संस्कार उनके बेटे विवेक निगम ने मुखाग्नि देकर किया। उनके अंतिम दर्शन के लिए पूर्व विधायक डा. अरुण मेहरोत्रा, डा. सर्वेश विधार्थी, डा. एम. सिंह प्राचार्य कालपी कालेज कालपी, डा. बृजगोपाल द्विवेदी, रविंद्र श्रीवास्तव एड. आदि बड़ी संख्या में पहुंचकर कलम के सिपाही को श्रद्धांजलि अर्पित की।






Leave a comment