
कालपी। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए चुर्खी थाना इंस्पेक्टर के साथ एसडीएम कालपी सीओ कालपी ने चुर्खी गांव में एक हजार मास्कों का वितरण किया गया। साथ ही कोरोना से बचने के उपाय बताए गए। इसके आलावा बाबई न्यामतपुर में भी लोगों को जागरूक किया गया।
शनिवार की दोपहर बारह बजे चुर्खी थाना क्षेत्र में नोबल कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ गांव में घूम घूम कर लोगों को जानकारी दी और मास्क वितरित किए जिसमें एसडीएम कालपी कौशल कुमार ने कहा कि सामाजिक दूरी ही इसका इलाज है। व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान दें तथा साबुन से लगातार हाथ धोते रहें। छींकने व खांसने में टिश्यू पेपर व कोहनी का प्रयोग करें। खांसी, जुकाम, बुखार होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क स्थापित करें। वहीं सीओ कालपी राहुल पांडेय ने कहा कि यदि खांसी, जुकाम हो तो किसी के संपर्क में न आएं। हाथ मिलाने से बचें। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर न थूकें। जीवित पशुओं से संपर्क या कच्चे, अधपके मांस के सेवन से बचें तथा अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें। वहीं चुर्खी इंस्पेक्टर अशोक वर्मा ने कहा कि जिस व्यक्ति को खांसी जुकाम हो उससे कम से कम एक एक मीटर की दूरी बनाए रखें। खेतों की यात्रा, जीवित पशुओं के बाजार में या जानवरों के वध किए जाने वाले स्थलों पर जाने से बचें। खास बात यह रही कि सामाजिक दूरी बनाए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम कालपी कौशल कुमार, सीओ कालपी राहुल पांडेय, इंस्पेक्टर चुर्खी अशोक वर्मा, उपनिरीक्षक शिवकरन वर्मा, सुरेंद्र सिंह, गौरव मिश्रा, वसीम अहमद, हेड कांस्टेबिल कमरुद्दीन, पंकज भार्गव, शैलेंद्र सिंह, भाजपा नेता सर्वेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। वहीं तहसील के दोनों अधिकारियों ने न्यामतपुर व बाबई पहुंचकर लोगों को जागरूक किया।






Leave a comment