
बैंक, गैस गोदाम व किराना की दुकानों पर इक_ा होकर लगाते भीड़
जालौन। सरकार के तमाम निर्देशों के बाद भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। बैंक हो, गैस गोदाम अथवा किराना की दुकान किसी भी जगह सामाजिक दूरी के निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है। हालांकि पुलिस लगातार इस ओर प्रयास कर रही है लेकिन पुलिस के मौके से जाते ही लोग भीड़ इकट्ठा कर लेते हैं।
बैंकों में जनधन खातों के लाभार्थी, विकलांग, विधवा पेंशन, किसान सम्मान निधि आदि आर्थिक मदद की धनराशि लोगों के खातों में पहुंच गई है। खाते में आए रुपयों को निकालने वालों की भीड़ बैंकों में लग रही है। इलाहाबाद बैंक की मुख्य शाखा, आर्यावर्त बैंक, सेंट्रल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक आदि शाखाओं में जमकर भीड़ उमड़ रही है। कर्मचारियों का आलम यह है कि वह उपभोक्ताओं के प्रश्नों का जवाब नहीं दे रहे हैं जिसके कारण असंतुष्ट लोगों की भीड़ भी जमा हो रही है। कर्मचारियों की शिथिल कार्यप्रणाली के कारण लोग अपना नंबर आने के लिए लंबे समय तक इंतजार कर रहे हैं जिससे बैंकों के बाहर भीड़ लग रही है। बैंकों के बाहर लग रही भीड़ को नियंत्रित करने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में पुलिस को काफी पसीना बहाना पड़ रहा है। यही हाल गैस गोदामों व किराना की दुकानों पर भी देखने को मिल रहा है। लोग पहले अपना नंबर आने






Leave a comment