
उरई। पुलिस ने शनिवार को दोपहर बडी कार्रवाई मंे बस स्टैण्ड के समीप स्थित सी एल 2 शराब गोदाम से हो रही अंग्रेजी शराब की बिक्री का मामला पकड लिया। कार्रवाई में इंडिका कार जब्त की गयी है जिसमंे 2 अंग्रेजी शराब और 1 बीयर की पेटी लदी हुई थी। गोदाम से 20 पेटी देशी शराब भी बरामद हुई।
गोदाम मालिक मौके पर नहीं मिल सका अलबत्ता कार के ड्राईवर को भी पुलिस ने हिरासत ने ले लिया है।
गौरतलब है कि सी एल 2 से जिले भर की देशी शराब की दुकानों पर सप्लाई की जाती है। जबकि अंग्रेजी शराब की सप्लाई एफ एल 2 गोदाम से होती है। सी एल 2 गोदाम पर अंग्रेजी शराब रखना जुर्म है यह जानते हुए भी लाॅक डाउन में हो रही ब्लैक का भारी मुनाफा बटोरने के लिए चोरी छिपे सी एल 2 गोदाम को अंग्रेजी शराब की बिक्री का अडडा बना लिया गया था।
दोपहर में पुलिस के अधिकारियों को इसकी सूचना मिली। पुलिस अधीक्षक डा0 सतीश कुमार ने अपर पुलिस अधीक्षक डा0 अवधेश कुमार सिंह, सी ओ संतोष कुमार के साथ प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल वर्मा और बल्लभ नगर चैकी इंचार्ज व कोंच बस स्टैण्ड चैकी इंचार्ज और कोतवाली पुलिस के भारी लाव लश्कर को लेकर गोदाम घेर लिया।
प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल वर्मा के मुताबिक शराब की दुकानों की तरह सी एल 2 के गोदाम को भी पहले ही सील कर दिया गया था। लेकिन साइड के दरवाजे से यहां शराब की बिक्री चल रही थी। इस कारण गोदाम में रखा 20 पेटी देशी शराब का माल भी जब्त कर लिया गया है। उधर गोदाम के बाहर इंडिका कार यू पी 92 एच 0029 में दो पेटी अंग्रेजी शराब और 1 पेटी बीयर की मिली । कार को जब्त करके कोतवाली लाया गया है।
बताया गया है कि जिस मकान में सी एल 2 का गोदाम है उसके मालिक मोहन निरंजन गढर है। उनकी एक अंग्रेजी शराब और एक बीयर की दुकान है। अवैध बिक्री में उनका हाथ बताया जा रहा है। मुहल्ले वालो पर विश्वास करें तो एक पखवाडे से यहां से देशी शराब की बिक्री के साथ साथ अंग्रेजी शराब और बीयर की सप्लाई का अवैध कारोबार भी चल रहा था। प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल वर्मा ने कहा कि इसके पीछे कौन-कौन थे यह जांच से पता चलेगा। फिलहाल मुकददमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस माामले में जो भी लोग संलिप्त होंगे किसी को नहीं बख्शा जायेगा।






Leave a comment