भगवान परशुराम जयंती पर निकलने वाली शोभा यात्रा भी निरस्त
कालपी। कालपी तहसील क्षेत्र के कदौरा विकास खंड के ग्राम जयराम में होने वाले सामूहिक विवाह व अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा. कालपी द्वारा भगवान परशुराम जयंती पर कालपी में निकाली जाने वाली भगवान परशुराम की शोभा यात्रा जो कि 26 अप्रैल को निकलनी थी लाक डाउन के चलते दोनों आयोजनों को निरस्त किया गया।
कालपी तहसील क्षेत्र में अक्षय तृतीया 26 अप्रैल को आयोजित होने वाले दो बडे़ कार्यक्रमों को लाक डाउन के चलते स्थगित किया गया। कालपी तहसील क्षेत्र के कदौरा विकास खंड के ग्राम जयरामपुर में स्थित हनुमान मंदिर में स्व. रामदयाल यादव मानव सेवा संस्थान द्वारा आयोजित किया जाने वाला सामूहिक विवाह कार्यक्रम जो कि 26 अप्रैल को आयोजित होना था लाक डाउन के चलते स्थगित किया गया। उक्त जानकारी संस्था के अध्यक्ष वरिष्ठ सपा नेता शिवबालक सिंह यादव ने देते हुए अवगत कराया कि सामूहिक विवाह की अगली तिथि आगे घोषित की जाएगी। वहीं अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा. व परशुराम सेना नगर इकाई कालपी के द्वारा 26 अप्रैल को विप्र समाज के आराध्य भगवान परशुराम की जयंती पूर्व की भांति अक्षय तृतीया के दिन कालपी शहर में निकाली जानी थी जिसकी सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी। उक्त शोभा यात्रा को लाक डाउन के चलते स्थगित किया गया है। नगर अध्यक्ष राजू पाठक व आदर्श मिश्रा ने बताया कि 26 अप्रैल को सभी विप्र समाज के लोग अपने आराध्य भगवान परशुराम का पूजन करें तथा रात्रि 8.21 बजे अपने घरों के बाहर व छत पर बालकनी में 5, 7, 11 ,21 दीपक जलाकर शंखनाद करें तथा कोरोना जैसी महामारी से पूरे विश्व को छुटकारा मिले जिससे मनुष्य का कल्याण होने की प्रार्थना करें।






Leave a comment