जालौन। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को लेकर लागू किए गए लाक डाउन के दौरान परेशान लोगों को काम दिलाने के लिए विकास खंड की साठ ग्राम सभाओं में मनरेगा के तहत काम शुरू करा दिया गया है। बुधवार को बीडीओ ने गांवों का भ्रमण कर काम की स्थिति को देखा।
लाक डाउन के दौरान जाब कार्डधारकों को भरण पोषण की दिक्कत न हो और उन्हें जीवन यापन में कोई परेशानी न हो इसके लिए मुख्यमंत्री ने मनरेगा के तहत काम शुरू कराने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद बीडीओ महिमा विद्यार्थी ने प्रधानों व सचिवों से संपर्क कर गांवों में मनरेगा के तहत जाब कार्ड धारकों को शारीरिक दूरी बनाकर व मास्क लगकर काम शुरू कराने निर्देश दिए थे। बीडीओ के निर्देश पर विकास खंड की बत्तीस ग्राम पंचायतों में साठ ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत काम शुरू करा दिया गया है। बीडीओ ने कार्य की स्थिति को जानने के लिए बुधवार को ग्राम औरेखी, धंतौली, धनौरा कलां, सारंगपुर, प्रतापपुरा में चल रहे निर्माण कार्य को देखा। बीडीओ ने सभी ग्राम प्रधानों व सचिवों को निर्देश दिया कि वह हर जरूरतमंद जाब कार्डधारक को काम दिलाएं और उन्हें समय पर खाते में भुगतान भेजते रहें जिससे कोई भी जाब कार्डधारक भूखा न रहे। यदि कोई व्यक्ति जाब कार्ड बनवाना चाहता है तो उसका आवेदन पत्र लेकर उसका जाब कार्ड बनवा दें। इस दौरान उन्होंने ग्राम मांडऱी व काशीपुरा में अभी तक काम शुरू न होने पर नाराजगी जाहिर की। साथ ही ग्राम पंचायत सचिव को काम शुरू कराने के निर्देश दिए हैं। इस मौके प्रधान औरेखी गिरीश कुमार, प्रतापपुरा दीपक श्रीवास्तव, धनौरा कलां मुकेश कुशवाहा, सारंगपुर जसवंत सिंह, सचिव मनीष निरंजन आदि मौजूद रहे।

Leave a comment

Recent posts