कालपी -उरई | लॉक डाउन के कारण गैर प्रांतों से वापस आ रहे प्रवासियों को रोकने के मुद्दे पर  सीमावर्ती होने के कारण  के कारण कानपुर देहात ,  जालौन तथा  झांसी जनपदों में पैदा हुई आपसी खींचतान को ख़त्म कराने के लिए कानपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक ने  तीनों जिलों  के पुलिस प्रमुखों को यहां बुला कर स्थानीय डाक बंगले  में  बैठक की और उन्हें हिदायत दी कि प्रवासियों को दुसरे जिले में ठेलने की बजाय हर जिला देखते ही उन्हें अपनी सीमा में ही रोके और खाने पीने की व्यवस्था के साथ १४ दिन का क्वारंटाइन कराये | साथ ही सीमा क्षेत्र के ग्रामीणों को जरूरी सामान या कृषि कार्य के लिए आने जाने में परेशान न करने  कहा |
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी डी  प्रदीप कुमार,  पुलिस अधीक्षक जालौन डॉक्टर सतीश कुमार और  पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात अनुराग वत्स के अलावा  जिलाधिकारी जालौन डॉक्टर मन्नान अख्तर भी उपस्थित रहे |
इसके अलावा उप जिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार, पुलिस उपाधीक्षक कालपी राहुल पांडे ,नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे तथा चेयरमैन प्रतिनिधि जगजीवन राम भी  रहे |

Leave a comment

Recent posts