
कालपी। गैर प्रांतों से आने वाले परदेशियों का बड़ा हब बन चुके कालपी में क्वारंटीन किए गए लोगों की संख्या साढे़ चार सौ को पार करने के साथ पूरा तहसील प्रशासन व नगर पालिका परिषद का प्रशासन उनकी सेवा में जुटा रहा।
सुबह से ही उपजिलाधिकारी कौशल कुमार क्वारंटीन सेंटर की व्यवस्थाओं को चाकचौबंद करने में जुटे रहे। वहां ठहरे लोगों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी के डा. सुंदर सिंह व हरचरन याज्ञिक आदि लोगों द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग व मेडिकल चेकअप होता रहा। वहीं मां वनखंडी देवी शक्तिपीठ कालपी धाम के महंत जमुनादास महाराज के नेतृत्व में क्वारंटीन किए गए लोगों को ब्रेड व चाय का वितरण कराया गया। इसी दौरान महाराष्ट्र से खुले में करीब आधा सैकड़ा लोगों को बैठाकर ले जा रहा ट्रक कालपी यमुना पुल पर पकडे़ जाने के बाद सभी लोगों को कालपी कालेज कालपी में क्वारंटीन किए जाने के बाद ट्रक को सीज कर दिया गया।
इनसेट–
दो विद्यालय किए गए अधिग्रहीत
उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि कालपी नगर में दयानंद बाल विद्या मंदिर व कालपी कालेज कालपी को बाहर से आने वाले लोगों के लिए क्वारंटीन सेंटर बनाया गया था। दिन प्रतिदिन बढ़ रही संख्या को देखते हुए बेनीमाधव तिवारी इंटर कालेज आटा व लक्ष्मी देवी राजेंद्र सिंह महाविद्यालय उसरगांव को भी अधिग्रहित किया गया है।
इनसेट–
अधिकारियों ने परखी व्यवस्थाएं
शुक्रवार की दोपहर अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह व मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार ने उपजिलाधिकारी कौशल कुमार के साथ कालपी कालेज कालपी में बने क्वारंटीन सेंटर की व्यवस्थाओं को देखा तथा कालपी यमुना पुल पर बने दोनों जिले की सीमा चेक पोस्ट पर तैनात क्राइम इंस्पेक्टर मनोज मिश्रा, रविशंकर मिश्रा व कानपुर देहात के आलोक यादव से भी बातचीत की। वहीं पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय कोतवाली कालपी में पहुंचकर बार्डर सीमा पर लगे पुलिस फोर्स की ड्यूटी गैर प्रांतों से आने वाले लोगों को किसी भी सूरत में शहर में न घूमने तथा क्वारंटीन सेंटर पर ठहराने की योजना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मानिक चंद पटेल के साथ तैयार की।






Leave a comment