उरई। सिरसाकलार थाने के खड़गुई पुरवा में बाहर के ग्रामीणों द्वारा यमुना में शव प्रवाहित किये जाने से हलचल मच गयी। सूचना पाकर न्यामतपुर चैकी इंचार्ज सदलबल मौके पर पहुच गये। शव प्रवाहित करने आये मृतक के परिजनों को पूंछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार जालौन कोतवाली क्षेत्र के कुठौन्दा बुजुर्ग गांव में प्रमोद के 19 वर्षीय पुत्र धीरेन्द्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसके परिजन पुलिस को बताये बिना शव टैªक्टर पर लादकर यमुना मंे प्रवाहित करने के लिए लेकर आये। इस दौरान खड़गुई पुरवा के लोगो ने उन्हे देख लिया तो तमाम अटकल बाजियां शुरू हो गयीं। चैकी पुलिस को भी सूचना दे दी गयी जिस पर पुलिस मौके पर पहुच गयी और शव के साथ आये सात लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले गयीं। शव नदी में नही खोजा जा सका है।

Leave a comment

Recent posts