उरई। लहरिया पुरवा में कालीदास स्कूल के पास स्थित गोरक्षा दल के नेता ओमकार ठाकुर उर्फ विक्की भईया के आवास से 28 मार्च से अनवरत जरूरतमंदों को रसद सामग्री बांटी जा रही है।
आराधना मंे लोग ईश्वर से मांगते है कि उन्हें इतना धन, पद या शक्ति दे जिससे मौका पडने पर वे लोगोे की पूरी ताकत से मदद कर सके लेकिन ज्यादातर लोग परमप्रभु को दिये गये इस वचन को भुलाकर दूसरो की जरूरत के समय अपना मुंह लालच या भय आदि के वशीभूत होकर मोड़ लेते है।
ओमकार ठाकुर की इस बात के लिए सराहना हो रही है कि उन्होंने जिस वजह से ईश्वर से समर्थ होने का वरदान मांगा था उसे करने से मौका आने पर वे पीठ नहीं दिखा रहें है।
लाॅक डाउन घोषित होने के पहले दिन से ही वह असहाय लोगों के भरण-पोषण की जिम्मेदारी उठा रहे है। उनकी टीम में युवा समाज सेवी पवन सोनी, पप्पू सभासद, शिवम वर्मा और रफीक आदि शामिल है।

Leave a comment

Recent posts