सिरसा कलार। सिरसा कलार कस्बा में सीओ जालौन सुबोध गौतम और एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला ने थानाध्यक्ष सौरभ सिंह एवं स्टाफ के साथ कस्बे में भ्रमण कर लाक डाउन का सख्ती से पालन करवाया।
लोगों को अवगत कराया कि मुंह में मास्क लगाकर चलें या गमछा मुंह में लपेटे रहें। लोगों से कहा गया कि सभी तरह की दुकान सुबह आठ से दो बजे तक ही खोली जाएंगी। दो बजे के बाद अगर कोई दुकान खुली पाई गई तो दुकानदार के ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी। कस्बे वासियों से अपील की कि अपने अपने घरों के अंदर ही रहें और जरूरी काम पडऩे पर ही घर से बाहर निकलें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला एवं सीओ सुबोध गौतम  एवं थानाध्यक्ष सौरभ सिंह ने फोर्स के साथ कथरी माता मंदिर से संकट मोचन मंदिर तक पैदल मार्च किया।

Leave a comment

Recent posts