
सिरसा कलार। सिरसा कलार थाना क्षेत्र के न्यामतपुर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवम (22 वर्ष) अपने पिता और माता के साथ खेत पर काम करने गया था। खेत पर पिता से नहाने का बहाना कर शिवम घर वापस आ गया और घर के बाहर वाले कमरे में उसने अपनी साफी से पंखे के कुंदे से लटककर फांसी लगा ली। लडक़े के काफी देर तक खेत पर न आने पर पिता ने घर जाकर देखा तो शिवम का शव फांसी पर लटका मिला। पिता ने सिरसा कलार थाने में तहरीर दी। बताया जाता है कि शिवम कि शादी नहीं हुई थी और वह अपने माता पिता का एकलौता लडक़ा था।






Leave a comment