उरई। जिले में शनिवार को कोरोना पाॅजिटिव मरीजों का सैलाब आ गया है। झांसी मेडिकल कालेज में परीक्षण के लिए जिले से भेजे गये नमूनों में एक ही दिन में 13 लोगों के अंदर कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है।
नए मरीजों में पांच शांतिनगर के है। कालपी में पहली बार कोरोना मरीज उजागर हुए हैं। इसके अलावा एक पुलिसकर्मी और पहले से हाॅट स्पाॅट में चल रहे शहर के मोहल्ला कृष्णा नगर के 4 लोग, दो तिलक नगर के शामिल है। एक डायलेसिस मरीज में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जालौन जनपद में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों संख्या में बढ़कर अब 25 हो गई है। इसके कारण प्रशासन से लेकर आम लोगों तक में हड़कम्प मच गया है।

Leave a comment

Recent posts