कुठौंद। तेज रफ्तार का कहर दिनोंदिन बढ़ता चला जा रहा है। कभी न कभी कहीं न कहीं कोई न कोई तेज रफ्तार की चपेट में आकर अपनों को खोता चला जा रहा है लेकिन रफ्तार का कहर नहीं थमता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रात्रि करीब नौ बजे के आसपास शंकरपुर चौकी क्षेत्र के राजपूत होटल के पास एक तेज रफ्तार ट्रक नंबर यूपी 93 बीटी 3285 जो औरैया की तरफ से तेज गति से चला आ रहा था तभी राजपूत होटल के पास अपने गांव भदेख खेतीबाड़ी के काम से आए रिटायर फौजी कुंवर सिंह पुत्र भागीरथ अपनी बाइक औरैया जा रहे थे। जैसे ही वह राजपूत होटल पहुंचे तभी तेज गति में आ रहे ट्रक ने उनको टक्कर मार दी जिससे रिटायर फौजी ट्रक की चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गए। दुर्घटना में बाइक ट्रक के नीचे फंस गई और ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर मौके से भागने की कोशिश करने लगा लेकिन बाइक नीचे फंसी होने के कारण ट्रक लेकर भागने में असफल रहा और मौके पर ट्रक छोडक़र वहां से भाग गया। सूचना पाकर शंकरपुर चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना प्रभारी निरीक्षक कुठौंद सुधाकर मिश्रा को दी। गश्त पर निकले प्रभारी निरीक्षक ने बिना देरी किए घटनास्थल पर आ गए। हादसा इतना भीषण था कि किसी ने भी मृतक के शव को हाथ लगाने की जहमत तक नहीं उठाई और दूर भागते नजर आए तब प्रभारी निरीक्षक सुधाकर मिश्रा व चौकी इंचार्ज शंकरपुरअर्जुन सिंह ने मृतक का पंचनामा भरकर अपने हाथों से शव को उठाकर भिजवाया। घटना के बाद मृतक की पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है व पूरे गांव में सन्नाटा छाया है।

Leave a comment

Recent posts