
उरई. लखनऊ में डाक्टर की मृत्यु ko ले कर किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक़ शनिवार को उनकी 2 जांच रिपोर्टें निगेटिव आने के बाद भी उरई के सरकारी चिकित्सक की मूत्राशय के संक्रमण के कारण मौत हो गयी. उनकी पत्नी भी संक्रमित पायी गयी थीं जो आज जांच में वायरस मुक्त पायी गयीं. उन्हें कल डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
बुलेटिन में बताया गया है कि डाक्टर उत्तर प्रदेश में पहले मरीज थे जिन्हें प्लाज्मा थेरेपी दी गयी थी. इसके बाद उनके फेफड़ों में सुधार आया था. वेंटीलेटर कि जरूरत भी कम हो गयी थी. सबसे बड़ी बात यह है कि आज 2 बार की जांच में वे कोरोना मुक्त पाए गये लेकिन मूत्राशय का संक्रमण उन्हें ले डूबा.






Leave a comment