उरई. लॉक डाउन के कारण लड़खड़ाई अर्थ व्यवस्था में जान फूंकने के लिए गांवों में मनरेगा के कार्यों को गति दी जा रही है.
   इसके तहत कदौरा ब्लाक के  चंदरसी गांव में पंचायत द्वारा मनरेगा में बंधा निर्माण शुरु कराया गया जिसमें प्रति दिन 107 लोगों को काम दिया जा रहा है. इनमें 34 महिलायें हैं. गांव के मजदूरों में इस कदम से प्रसन्नता देखी जा रही है.

Leave a comment

Recent posts