कदौरा। बीती रात शरण न देने के विवाद में गोली से घायल युवक को गंभीर हालत में कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया। वहीं पिता की तहरीर पर पुलिस द्वारा दो लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज करते हुए अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।
ज्ञातव्य हो कि थाना कदौरा क्षेत्र ग्राम हरचंदपुर शराब ठेके के सेल्समैन रविंद्र यादव पुत्र हल्के यादव निवासी परासन को दबंगों ने शराब न देने के विवाद में युवक के सीने में गोली मार घायल कर दिया था जिसकी हालत गंभीर होने पर कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया। वहीं घटना में घायल के पिता हल्के यादव द्वारा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पुत्र कल्लू शाम को ठेका बंद कर दिया तभी देर शाम मौके पर पहुंचे गांव के ही उमाशंकर निवासी करमचंद्रपुर व सिप्पू निवासी लुहरगांव द्वारा सेल्समैन से शराब मांगी। बंदी की बात कहने पर उक्त अभियुक्त विवाद मारपीट पर आमादा हो गए। मना करने पर उक्त लोगों ने सेल्समैन के सीने में गोली मार दी जिससे वह सडक़ पर ही लहुलुहान होकर गिर पड़ा जिससे मौके पर घायल के बहनोई चतुर सिंह घायल को अस्पताल भिजवाते हुए पुलिस को सूचना दी। वहीं घायल की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं पिता की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। वहीं दोनों युवक मौके से फरार हो गए। वहीं देर रात तक निरीक्षक जितेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक संजय पाल द्वारा मामले की जांच पड़ताल जारी है।






Leave a comment