उरई. नगर के देहात क्षेत्र में बिजली लोगों को रुला रही है. गर्मी का प्रकोप बढ़ने के साथ विद्युत् अव्यवस्था लोगों के लिए यातना का सबब बन गयी है.
नया सुशील नगर में ट्यूबवेल 2 के पास की बस्ती में रविवार दोपहर से लाइट नहीं है. क्षेत्रीय अवर अभियंता को कई बार फोन किया जा चुका है लेकिन वे कभी काल रिसीव नहीं करते. देहात क्षेत्र होने के कारण बिजली विभाग की उपेक्षा का शिकार रहना यहां के बाशिंदों की नियति बन गयी है.
गर्मी और उमस के कारण लोग सो नहीं पा रहे हैं. पानी की किल्लत भी सामने आ गयी है पर बिजली विभाग को रहम नहीं आ रहा है. जिलाधिकारी से हस्तक्षेप की मांग की गयी है






Leave a comment