कालपी। कालपी नगर में कोरोना के सात मरीज निकलने के बाद नगर को हाट स्पाट रेड जोन घोषित करने के बाद सब बंद कर दिया गया। उपजिलाधिकारी के निर्देश के बाद शहर में किराना, दूध, फल, सब्जी, मेडिकल स्टोर आदि के द्वारा होम डिलेवरी के लिए 272 पास नगर पालिका परिषद द्वारा जारी होने के बाद भी नगर में किराना, सब्जी, फल, दूध, मेडिकल होम डिलेवरी सही रूप से संचालित न होने के बाद तमाम एेसे लोग हैं जिन्होंने किराना के पास बनवा लिए हैं जबकि किराना से कोई लेना देना नहीं है। फल और सब्जी का पास बना कहीं का है बेच कहीं रहे। इसकी लगातार मिल सही सूचना पर उपजिलाधिकारी कालपी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सुशील कुमार दोहरे के साथ मंगलवार को हाइवे के किनारे औने पौने दामों पर फल बेच रहे दो दर्जन के करीब हाथ ठेला वालों को खदेडकर मोहल्लों में बेचने के निर्देश दिए थे लेकिन बुधवार को फिर वही आलम दिखा।
 बुधवारा को गल्ला मंडी के बाहर व हाइवे पर आने पौने दामों पर फल बेच रहे अजमेरी पुत्र गिफ्तर निवासी मिर्जामंडी कालपी बसीम पुत्र नसीर निवासी नई बस्ती रामचबूतरा कालपी, उमेश कुमार पुत्र अनंतराम उदनपुरा कालपी, मुहम्मद शरीफ पुत्र मुहम्मद शफी निवासी रामचबूतरा कालपी व खालिक पुत्र छुटई निवासी हरीगंज कालपी द्वारा पासों का दुरुपयोग करते हुए हाइवे के किनारे औने पौने दामों में फलों को हाइवे पर बेचने के दौरान उपजिलाधिकारी कालपी ने चेक किया तो जिन मोहल्लों में सामान बेचने के पास बनाए गए वहां यह लोग सामान बेचने ही नहीं गए। मजे की बात तो तब नजर कि पास किराना का बना है तथा बेच फल रहे हैं। उपजिलाधिकारी के आदेश के बाद पांचों हाथ ठेला वालों के पास निरस्त कर वैधानिक कानूनी कार्रवाई के निर्देश पालिका प्रशासन को दिए गए। उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि जिन लोगों ने पालिका से पास बनवाए हैं उनका सत्यापन किया जाएगा तथा गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई होगी इसलिए जिन्होंने फर्जी तरीके से पास बनवाए हैं वह स्वत: निरस्त करवा लें। उधर पुलिस प्रशासन ने भी होम डिलेवरी का पास बनवाकर दुकान खोलकर किराने की आड़ में प्रतिबंधित चीजों की फुटकर बिक्री कर रहे दुकानदारों को खदेडक़र दुकानें बंद कराई। पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मानिक चंद पटेल ने स्पष्ट किया कि यदि दुकान खोलकर किसी ने ग्राहकों को बुलाकर होम डिलेवरी के स्थान पर दुकान पर बिक्री की तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a comment

Recent posts