कालपी। कालपी कोतवाली क्षेत्र के महेवा विकास खंड के यमुना पट्टी के ग्राम मैनूपुर में पुरानी रंजिश के तहत एक युवक को पहले जमकर मारा बाद में जब उसके परिजन बचाने गए तो उन पर कट्टे से फायर कर दिया जिससे वहां भगदड़ मच गई। गनीमत यह रही कि गोली किसी को नहीं लगी जिससे बड़ी घटना होने से बच गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस उपाधीक्षक व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया तथा पीडि़त पक्ष से बात की तथा आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
मिली जानकारी के मुताबिक कालपी कोतवाली क्षेत्र के महेवा विकास खंड के ग्राम मैनूपुर में मौसम पुत्र देवनारायण व जयराम पुत्र वीरेंद्र सुबह अवधेश तिवारी के दरवाजे से निकल रहे थे तभी पुरानी रंजिश के चलते अवधेश ने जयराम को गालियां देना शुरू कर दी। गालीगलौज की आवाज सुनकर मनीष, घनश्याम, सूरज भी मौके पर आ गए और फिर मारपीट होने लगी। जब मारपीट की जानकारी परिजनों को हुई तो वह लोग भी उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े तभी वहां पर खड़े गोलू पुत्र राजू ने मौसम पुत्र देवनारायण के ऊपर तीन सौ पंद्रह बोर के कट्टे से फायर झोंक दिया जिससे वह बाल बाल बच गया। इससे गांव में अफरा तफरी मच गई। सूत्रों की मानें तो गत 13 अक्टूबर को भी जमकर मारापीट और फायरिंग हुई थी और दोनों ओर से कालपी कोतवाली में एफआईआर दर्ज हुई थी। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे हलका इंचार्ज अशोक कुमार दोनों पक्षों को पकडक़र कोतवाली कालपी ले आए जहां उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उधर मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मानिक चंद पटेल, उपनिरीक्षक अजय कुमार सिंह, उपनिरीक्षक कमल किशोर सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया तथा गावों वालों से व पीडि़त पक्ष से जानकारी ली तथा आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस आरोपी गोलू की तलाश में तेजी से जुट गई है।






Leave a comment