कदौरा। बुधवार को कस्बा कदौरा के मोहल्ला इस्लामाबाद वार्ड नंबर एक में हर रोज की तरह स्वास्थ्य टीम में एएनएम प्रियंका अपने सहभागियों के साथ पहुंची तो वार्ड के ही कुछ लोग जांच सर्वे करने में आपत्ति जताते हुए विरोध करने लगे व बिना जांच सर्वे वापस जाने के लिए कहा।
टीम द्वारा कार्य छोडक़र सुपरवाइजर भीम प्रकाश को सूचना दी गई जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस को देख वार्ड में आपत्ति कर्ता मौके से फरार हो गए। पुलिस द्वारा टीम से कहा गया कि वह अपना सर्वे कार्य जारी रखें। यदि कोई भी विरोध या अभद्रता करे तो उसका वीडियो बना लें सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि संक्रमण बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग की उक्त टीम डोर टू डोर जाकर लोगों के स्वास्थ्य का सर्वे कर रही है।

Leave a comment

Recent posts