
कालपी। लाक डाउन के चलते अपने घरों को वापस लौट रहे प्रवासी नागरिकों के हाल को देख नगर के राजनैतिक, सामाजिक संगठनों के लोगों ने कोरोना की परवाह न करते हुए लोगों को भोजन व पानी उपलब्ध कराया।
लाक डाउन के दौरान भूख प्यास से बेहाल लोगों की मदद के लिए आए निर्देशों के बाद भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष अमित पांडेय की मौजूदगी में वैश्विक महामारी के चलते दो दिनों से कालपी बार्डर पर राहत कैंप लगाया गया जिसमें मजदूर, असहाय व भूखे प्यासे आ रहे राहगीरों को लंच पैकेट व पानी के पाउच व बच्चों को केले बांटे गए। इस दौरान साथ में बबलू ठाकुर, राजनेश सिंह, सतेंद्र चौहान, रामजी ठाकुर, नन्हू ठाकुर, बंटी सक्सेना, अमित गुप्ता, रिंकू गुप्ता आदि पूरी टीम मौजूद रही। इसी श्रृंखला में पवित्र नगरी में भी लोगों ने बढ़चढ़ कर सहयोग किया है और कर रहे हैं। पिछले दो दिनों से अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा एवं परशुराम सेना के विप्र बंधुओं के द्वारा भी दो सौ एक लंच पैकेट वितरित किए गए जिसमें अहम भूमिका ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष पं. राजू पाठक, परशुराम सेना अध्यक्ष आदर्श मिश्रा, संरक्षक हरिश्चंद्र दीक्षित बापू, अवधेश बाजपेई, ब्राह्मण महासभा महामंत्री ज्ञानेंद्र मिश्रा, परशुराम सेना विवेक तिवारी, मीडिया प्रभारी मनोज पांडेय, श्रीनारायन मिश्रा, राजाराम मिश्रा आदि की रही। वहीं दूसरी ओर बुंदेलखंड के प्रवेश द्वार नगर कालपी में दूसरे प्रदेशों से वापस अपने घरों को जा रहे प्रवासी मजदूरों को लगातार आज पांचवें दिन ठंडे पानी के पाउच व बिस्कुट वितरण समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश सचिव व सभासद अजीत सिंह यादव की मौजूदगी में आशीष गुप्ता, विक्रांत यादव, प्रियंक पुरवार, सुनील गुप्ता, दीपू चौहान, अंशू, रोनित, सैफ रजा मंसूरी आदि की मौजूदगी में किया गया। इसके अलावा नगर के आलमपुर बाईपास में लगे भीषण जाम में फंसे प्रवासी मजदूरों व जाम में फंसे राहगीरों को भोजन पैकेट पानी के पाउच का वितरण स्थानीय लोगों द्वारा किया गया। इस मौके पर मोहल्ले के रामजी रामसखा, राधेश्याम दोहरे, विश्राम सिंह, मंशाराम प्रनामी, बालेंद्र तिरही, संदीप राठौर, प्रमोद गुप्ता, धर्मेंद्र, श्याम सुंदर राठौर, वंशलाल, मनीष, जीतू, तरविंदर सिंह, विक्रम निषाद, साकेत प्रनामी, सचिन, पुष्पेंद्र पाल, हरिओम, विपिन राठौर, छोटू चौधरी, रामरतन यादव, माखन सिंह बुंदेला, नीलू सोनी, प्रशांत चौधरी, नीतू सिंह यादव, राजेंद्र यादव, अवधेश प्रनामी, प्रभात चौधरी, बबलू राठौर आदि लोगों ने भोजन पैकेट व लहिया चना, केले व पानी के पाउच का सामूहिक रूप से वितरण किया गया। कालपी गल्ला मंडी के पास समाजवादी छात्र सभा एवं वरिष्ठ समाजसेवी ने प्रवासी मजदूरों को भोजन कराने की समुचित व्यवस्था की। समाजवादी छात्र नेता पुष्पेंद्र सेंगर एवं समाजसेवी रामप्रताप सेंगर, शोभित गौर, समाजसेवी महर्षि सैनी, जयपाल, अजय, सुधीर महाराज आदि मौजूद थे।






Leave a comment