आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ लापरवाही का लगाया आरोप
कदौरा। ब्लाक क्षेत्र ग्रामीणांचल में शाम को अचानक जमीन के समीप झूल रही हाईटेंशन लाइन टूट कर गिर जाने से चर रही भैंसों की ठौर पर ही तड़प कर मौत हो गई। नजारा देख पहुंचे ग्रामीणों द्वारा उक्त लाखों की क्षति पर विद्युत विभाग के खिलाप लापरवाही का आरोप लगाया गया।
ज्ञातव्य हो कि विकास खंड कदौरा क्षेत्र ग्राम पंचायत गुलौली मजरा बगिया में खेत में चर रही पांच भैंसों के ऊपर हाईटेंशन लाइन टूट कर गिर जाने से करेंट से मवेशियों की ठौर पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा बताया कि मरे मवेशियों में तीन सलीम बेग व अहमद व पापुल बेग की कीमती भैंसें थी। वहीं ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि खेत से निकली हाईटेंशन लाइन काफी दिनों से ढीली थी। खतरे की आशंका को लेकर कई बार विभाग को सूचना दी गई थी लेकिन गौर न होने पर आज ये हादसा हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीण अनीस खान, रासीद खान, वाहिद नाजिम आदि लोगों द्वारा किसानों को सांत्वना देते हुए विभागीय अधिकारियों को सूचना देने की बात कही गई।






Leave a comment