उरई | समाजवादी पार्टी की बहुप्रतीक्षित जिला कार्य समिति आज घोषित कर दी गयी | 51 सदस्यीय कार्य समिति में आधा दर्जन उपाध्यक्ष , एक महा सचिव , कोषाध्यक्ष , 15 सचिव और 27 सदस्य बनाये गए हैं | जिलाध्यक्ष नबाब सिंह के साथ सदस्यों में संतराम कुशवाहा , बालकराम पाल , मान सिंह वर्मा , वीरेंद्र सिंह यादव , अतर सिंह राठौर और राजेंद्र सिंह निरंजन शामिल हैं | महासचिव जैनुल आब्दीन और कोषाध्यक्ष जमालुद्दीन पप्पू को बनाया गया है | समर सिंह , हरमोहन सिंह , प्रबल प्रताप सिंह , कृष्ण कुमार प्रजापति , असरफ मंसूरी , महेंद्र पाल सिंह , अतीक अहमद शेखू , संदीप यादव , छोटेलाल पाल , राम शंकर निषाद , कल्लू यादव , संजय पटेल , चंद्र पाल सिंह रूरा , शिवदास श्रीवास और सुरेश याज्ञिक  सचिव नामित किये गए |   विधानसभा क्षेत्र अध्यक्षों में कालपी के लिए विजय कुशवाहा निस्वापुर , माधौगढ़ के लिए प्रतिपाल सिंह गुर्जर बट्टू और उरई के लिए भानु राजपूत को जिम्मेदारी सौंपी गयी | प्रकोष्ठों में मांडवी निरंजन महिला , मनोज अग्रवाल व्यापार सभा , जमील मंसूरी अल्पसंख्यक सभा , राघवेंद्र सिंह गुर्जर अधिवक्ता सभा , अंगद सिंह तोमर प्रधानाचार्य शिक्षक सभा , मिर्जा साबिर बेग सांस्कृतिक प्रकोष्ठ , जीवन बाल्मीकि अनुसूचित जाति  जान जाति प्रकोष्ठ , महेश विश्वकर्मा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ और मधुसूदन सिंह परिहार सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बनाये गए हैं |

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts