
उरई | जिला कोरोना की काली छाया से मुक्त होने की और अग्रसर है | यहां 43 लोगों की बड़ी संख्या संक्रमित हुई थी जिससे माहौल भयावह हो गया था। पर अब 39 लोग इनमें से डिस्चार्ज हो कर सकुशल घर पहुँच चुके हैं | सरकारी डाक्टर सहित जिले में 2 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है लेकिन यह नहीं कहा जा सकता के लिए रूप से कोरोना जिम्मेदार रहा | दरअसल दोनों मृतक अन्य सांघातिक बीमारियों से ग्रसित थे जो उनकी मौत की वजह साबित हुई \ केवल 2 संक्रमित महिलायें उपचाराधीन हैं जिनके ठीक होने की खुश खबरी का इंतज़ार किया जा रहा है | इस तरह अभी तक जिले का हर बाशिंदा जिस तरह अपनी गर्दन की तरफ मौत का झपट्टा बढ़ता देख रहा था उसे अब सन्निपात से उबरने का अहसास हो रहा है |
—






Leave a comment