कोंच-उरई। लॉक डाउन के कारण उत्पन्न भुखमरी के संकट को टालने के लिए शासन-प्रशासन मनरेगा पर बल दे रहा है। दूसरी ओर कतिपय प्रधान इसका फायदा उठाकर मजदूरों का भला करने की बजाय अपनी जेब गरम करने में लग गये हैं। तहसील क्षेत्र के ग्राम कुदरा बुजुर्ग के निवासी मानवेंद्र सिंह ने अपने गांव में ऐसे ही एक घोटाले को लेकर एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया है।
मानवेंद्र सिंह ने बताया कि गांव में जॉब कार्ड के नाम पर जमकर धांधली हो रही है। जिसके तहत अन्य गांवों में रहने वालों के नाम फर्जी जॉब कार्ड बनाकर सरकारी धन की लूट-खसोट खुलेआम की जा रही है। मानवेंद्र सिंह ने जॉब कार्ड के इस फर्जीवाड़े में प्रधान, सचिव, जेई आदि सभी की मिलीभगत होने का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई किये जाने की मांग की है।
उनके मुताबिक प्रधान ने रिश्ते में अपने जीजा के घर के अंदर पंचायत के धन से इंटरलॉकिंग करा दी जो कि दुस्साहसिक भ्रष्टाचार का नमूना है। उक्त प्रार्थना पत्र की प्रति मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, सीडीओ व बीडीओ को भी भेजीं गईं हैं।

Leave a comment

Recent posts