जालौन। मिट्टी का अवैध खनन कर ले जा रहे ट्रैक्टर के चालक द्वारा अनियंत्रित होकर सुअर को कुचलकर मार देने एवं सडक़ किनारे खड़ी कार में टक्कर मारकर उसे क्षतिग्रस्त कर देने की शिकायत पीडि़त ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला फर्दनवीस निवासी सचिन कुमार ने पुलिस को बताया कि वह सुअर पालन का काम करता है। शनिवार की सुबह उनका एक सुअर मोहल्ले में ही था तभी मिट्टी का अवैध खनन कर ट्रैक्टर से उसे बेचने के लिए ले जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर के चालक ने उनके सुअर को ट्रैक्टर से कुचलकर मार दिया। इतना ही नहीं वहीं पास में शिवशक्ति सिंह उर्फ चैनू की कार भी खड़ी थी। चालक ने टक्कर मारकर उसे कार को भी क्षतिग्रस्त  कर दिया। पीडि़त ने कोतवाली पुलिस से ट्रैक्टर के चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a comment

Recent posts