जालौन। मोदी सरकार जो कहती है वो करती है। जनता के हितों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी दिन रात कार्य कर रहे हैं। देश के गरीब मजदूर किसान की दशा को मजबूत करने के लिए पूरी कर्मठता से लगे हैं। यह बात सदर विधायक ने प्रधानमंत्री के दूसरे कार्यकाल के दूसरे वर्ष के पूरे होने के बाद नगर में परिवार संपर्क अभियान के दौरान प्रधानमंत्री के संदेश लिखे हुए पत्रक को वितरित करते हुए लोगों से कही।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष की उपलब्धियों एवं प्रधानमंत्री के निर्णयों से जन जन को अवगत कराने के लिए भाजपा द्वारा 11 जून से 15 जून तक परिवार संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। नगर में अभियान के दौरान सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी का पत्र लोगों को देते हुए उसे पढऩे का आग्रह किया। कहा कि जनता की भलाई तथा देश की एकता, अखंडता एवं सम्मान के प्रति प्रधानमंत्री मोदी एवं पार्टी की सोच स्पष्ट एवं पारदर्शी है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है। सरकार हर मोर्चे तथा चुनौतियों का सामना अडिग, निडर और साहस से करने को तैयार है। एक साल के अंदर कश्मीर से धारा 370 खत्म हुई 35ए खत्म हुई। तीन तलाक की कुप्रता खत्म हुई और राम मंदिर निर्माण भी प्रारंभ हो गया है। साथ ही नागरिकता संशोधन कानून समेत देश की शांति, सुख और समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण और एतिहासिक निर्णय लिए गए हैं। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री विकास बाबा ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के काल में जब सारा विश्व इससे आतंकित था तब प्रधानमंत्री ने देश के नागरिकों के मन में कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए टीम भावना जगाई। गरीबों, किसानों, मजदूरों के साथ प्रवासी मजदूरों की चिंता की। 2019 के चुनाव में देश की जनता ने जो प्रचंड बहुमत भाजपा को दिया था उसी बहुमत को आत्मसात करते हुए पीएम मोदी ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल का पूरा लेखाजोखा जनता को समर्पित किया है। पत्र के माध्यम से उन्होंने जनता तक अपना संदेश भी भेजा है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह सेंगर बनाजी, नगर अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह राजावत, संजू खत्री, जयनारायण राठौर मुनीम जी, लक्ष्मीकांत शाक्य, आलोक भदौरिया, कुंवर सिंह, प्रदीप सक्सेना आदि मौजूद रहे।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts