
जालौन। जिलाधिकारी ने बाजार का भ्रमण किया। साथ ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डीएम डा. मन्नान अख्तर ने सोमवार को नगर के विभिन्न मोहल्लों का निरीक्षण किया। वह तकिया मैदान से निरीक्षण करते हुए झंडा चौराहा, फुटकर सब्जी मंडी, पानी की टंकी, तहसील रोड होकर देवनगर चौराहे पर पहुंचे। सोमवार को बाजारबंदी के चलते दुकानें बंद होने से सडक़ों पर भीड़भाड़ नहीं दिखी। साथ ही दुकानें भी खुली हुई नहीं मिली। निरीक्षण के बाद डीएम ने एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला, सीओ सुबोध गौतम, तहसीलदार बलराम गुप्ता, कोतवाल रमेश चंद्र मिश्र को निर्देश देकर कहा कि नगर में लाक डाउन का पालन गंभीरता के साथ कराया जाएं व सोशल डिस्टेंस मेंटेन कराकर रखें। बिना मास्क लगाकर बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। समय समय पर दुकानों का निरीक्षण कर सेनेटाइजर की उपलब्धता को देखें और दुकानों पर आने वाले लोगों के हाथों को सेनेटाइज कराने के निर्देश स्थानीय दुकानदारों को दें। उन्होंने कहा कि जालौन नगर अभी तक संक्रमण से बचा है इसे एेसा ही बनाए रखें। इसके साथ ही लोगों को जागरूक करते रहें एवं बाजार खुलने के समय बाजार का भ्रमण करते रहें ताकि नगर को संक्रमण से बचाया जा सके।
––
जिलाधिकारी ने किया ग्राम वावली का निरीक्षण
कुठौंद। जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर ने कुठौंद ब्लाक के ग्राम वावली पहुंचकर महामारी से जूझ रहे गांव का हालचाल जाना और स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देश दिया कि घर घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करें। उन्होंने गांव के लोगों से आह्वान किया कि आप लोग घर पर रहें और सुरक्षित रहें। जिन लोगों के सैंपुल जांच के लिए गए हैं उनकी रिपोर्ट कल शाम तक आ जाएगी। इसके बाद उन्होंने साफ सफाई पर बीडीओ को निर्देश दिए। इसके बाद जिलाधिकारी ने गांव में बनी गौशाला का निरीक्षण किया तो मौके पर दूध देने वाली करीब केवल गायें मिली। ग्राम प्रधान ने बताया कि शेष सारी गाय बाहर खेतों में चरने गई हैं। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष उदयन पालीवाल, एसडीएम माधौगढ़, विकास खंड अधिकारी कुठौंद, स्वास्थ्य विभाग की टीम, ग्राम पंचायत अधिकारी, लेखपाल आदि लोग मौजूद रहे। वहीं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष उदयन पालीवाल ने करीब एक हजार मास्क लोगों को कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए वितरित किए और लोगों से आग्रह किया कि आप लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखें और अपने घर में बड़े बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखते हुए अपने घर में रहें और सुरक्षित रहें।






Leave a comment