माधौगढ़। दोपहर में बाजार से सामान लेकर जा रहे बुजुर्ग की शराब के नशे में धुत होकर घर जाते समय संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई जिसका शव तिल के खेतों में पड़ा मिला। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामला शराब के नशे में खेत के पानी में रात भर गिरे रहने से मौत होने का प्रतीत होता है। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक और फारेंसिक टीम भी पहुंची।
सोपता गांव के राम सिंह (65 वर्ष) पुत्र ललनजू गुरुवार को माधौगढ़ बाजार गया था जहां से उन्होंने बैंक से पैसे निकाले और घर के लिए सामान आदि लिया। वापिसी में सिहारी पहुंचकर शराब पी ली। देर शाम तक जब वह काफी नशे की हालत में हो गए तो शराब की दुकान के सेल्समैन ने ज्यादा शराब देने से मना कर दिया। इस बात पर उसने खूब तमाशा किया जिसकी सूचना किसी ने घरवालों को दे दी। थोड़ी देर में उनकी पत्नी सरोज देवी आई और बाजार से लाया हुआ सामना आदि लेकर वापस घर चली गई। शराब पीकर रोज की तरह ड्रामा था तो किसी ने ज्यादा गंभीरता नहीं दिखाई लेकिन सुबह तक घर नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन की तो धरमपुरा में बृजलाल के खेत में नग्न अवस्था में मुंह के बल मृत स्थिति में गिरे मिले। कान के पास खून के निशान थे। आशंका जताई जा रही है कि नशे की हालत में पास लगे आरी वाले तारों से वह जख्मी होकर वहीं पानी भरे खेत में मुंह के बल गिर पड़े जिससे मौत हो गई। पुलिस ने जांच में कपड़े वहीं से बरामद कर लिए हैं। एएसपी डा. अवधेश सिंह ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts