
तमंचों व कारतूसों के अलावा सैकड़ों लीटर लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद
एट। पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह गुर्जर के निर्देश पर शुक्रवार को पुलिस ने कबूतरा डेरा पर छापा मारकर मौके से हजारों लीटर अवैध शराब से भरे ड्रम व सैकड़ों लीटर लहन बरामद की। बड़ी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण भी जब्त किए गए जिसे बाद में तहस नहस कर दिया गया। डेरा से भाग रहे तीन लोगों को पुलिस ने दौडक़र खेतों से पकड़ा है। तलाशी के दौरान पकड़े गए युवकों के पास से तीन सौ पंद्रह बोर का तमंचा एवं पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए। वहीं पुलिस की कार्रवाई से अवैध शराब बनाने वाले कारोबारियों में हडक़ंप मचा रहा।
झांसी कानपुर हाइवे के निकट बने विरासनी कबूतरा डेरा पर क्षेत्राधिकारी कोंच राहुल पांडेय एवं एट थानाध्यक्ष कमलेश कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल कबूतरा डेरा पर पहुंचा और वहां छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। भारी संख्या में पुलिस बल देख डेरा पर खलबली मच गई। आनन फानन में पुरुष भाग खड़े हुए। महिलाओं और बच्चों ने पुलिस का रास्ता रोकने की कोशिश की लेकिन सख्ती के आगे किसी की एक न चली। जमीन के नीचे बड़े पैमाने पर दबाकर रखे चौबीस ड्रमों में लगभग पांच हजार लीटर यूरिया मिश्रित शराब बरामद की गई। जेसीबी मशीन की मदद से शराब से भरे ड्रामों को जमीन से खोदकर निकालकर भाटियों सहित जब्त करके थाने भिजवाया गया। वहीं शराब बनाने के उपकरणों को तहस नहस भी किया गया। मौके से पुलिस ने खेतों में भाग रहे मुकेश कबूतरा पुत्र बन्नो कबूतरा, आकाश गोदनिया पुत्र स्व. गोपाल कबूतरा निवासी विरासनी कबूतरा डेरा थाना एट, राजू सिंह पुत्र भगवत सिंह कबूतरा निवासी रामनगर थाना चिरगांव जनपद झांसी को दौडक़र पकड़ लिया। तलाशी के दौरान तीन सौ पंद्रह बोर के तीन तमंचे एवं पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। क्षेत्राधिकारी कोंच राहुल पांडेय ने बताया कि तीनों अभियुक्तों पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। तलाशी के दौरान कबूतरों के घरों से भारी मात्रा में यूरिया, महुआ एवं शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं। वहीं एट थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का शराब का अवैध कारोबार नहीं करने दिया जाएगा। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी एकट के तहत कार्रवाई करके उन्हें जेल भेजा जाएगा। छापे के दौरान एसआई गणेश मिश्रा, उपनिरीक्षक सर्वेश कुमार, उपनिरीक्षक आलोक पाल, कांस्टेबिल अनुज यादव, भानू यादव, उपेंद्र सिंह टीम में शामिल रहे।






Leave a comment