
उरई। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का 65वां जन्मदिन पार्टी ने यहां भी जन कल्याणकारी दिवस के रूप मंे मनाया । यह आयोजन पार्टी के शक्ति प्रदर्शन का अवसर होता है। जिस पर लोगो की उत्सुकतापूर्ण निगाहें जमी हुयी थी । पार्टी की राजनीतिक हालत खस्ता होने के अनुमान के बीच यह आयोजन चैकाने वाला रहा क्योकि इसमें कयासों को दरकिनार करते हुये भीड उमडी । बताया जाता है कि प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र से आज के दिन 28 लाख रूपये मागे गये थे जबकि अन्दाजा यह लगाया जा रहा था कि बसपा में अब टिकट आदि की बोली लगाने के लिये कोई नहीं आयेगा। पर आज के आयोजन से पार्टी ने साबित कर दिया कि अभी भी उसका बाजार भाव बरकरार है।
जन्म दिवस समारोह का आयोजन जेल रोड स्थित ईसा वैंक्वेट में किया गया था। मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के लोअर बैकवर्ड के पुराने मिश्नरी नेता जगदीश प्रजापति का सम्बोधन हुआ जिसके अपने रणनीतिक निहितार्थ थे । जगदीश प्रजापति ने कहा कि दलित और शोषित अवाम जो सदियों से दासता की बेडियो से जकडा था उसे बहिन जी के कार्यकाल में पहली बार आजादी का एहसास हुआ । उन्होने कहा कि बहिन जी ने शोषितो में मानवीय गरिमा को बहाल किया । मुख्य अतिथि मण्डल के दूसरे सदस्य रविकान्त मौर्य भी लोअर बैकवर्ड कम्युनिटी को बिलांग करते है। उन्होने जनता पार्टी शासन में दलित नेता जगजीवन राम के साथ हुये अपमान जनक व्योहार को याद दिलाया । उन्होने कहा कि बहिन जी तो आईएएस की तैयारी कर रही थी लेकिन मान्यवर ने उन्हें आईएएस को नचाने वाली सत्ता का मुखिया बनने की प्रेरणा दी ।
पूर्व कैबिनेत मंत्री चैनसुख भारती , झांसी के सेक्टर प्रभारी बृजेश यादव , कदौरा नगर पंचायत के चेयरमैन जमीर आलम , बब्बू भदौरिया जिला उपाध्यक्ष मलखान सिंह पाल , मीडिया प्रभारी संजय राय, पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र शिरोमणि आदि ने भी विचार प्रकट किये। इसके पूर्व जगदीश प्रजापति और रविकान्त मौर्य ने मान्यवर काशीराम के साथ साईकिल यात्रा में शामिल रहे प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र के 6-6 मिशनरियों को सम्मानित किया । अध्यक्षता बसपा के जिलाध्यक्ष संजय गौतम ने की। उदयवीर दोहरे ने संचालन किया ।






Leave a comment