50 हजार रूपये का इनामी हिस्ट्रीशीटर डकोर में गिरफ्तार



उरई।

डेढ़ वर्ष से थाना डकोर में दर्ज डकैती के एक मुकदमे में वांछित चल रहे 50 हजार रूपये के इनामी शातिर को एसटीएफ की कानपुर यूनिट के सहयोग से डकोर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
जनपद फतेहपुर के थाना किशनपुर अन्तर्गत ग्राम भोनापुर निवासी नरेन्द्र निषाद नाम के इस शातिर पर विभिन्न थानों में आधा दर्जन मुकदमे पहले से दर्ज हैं। नगर पुलिस उपाधीक्षक गिरजाशंकर त्रिपाठी के अनुसार नरेन्द्र निषाद किशनपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है।

Leave a comment

Recent posts