कदौरा-उरई।
झांसी मंडल के संयुक्त विकास आयुक्त श्रीमुनि उपाध्याय ने शनिवार को यहां पहुंचकर विकास खण्ड कार्यालय का गहन निरीक्षण किया जिसके उपरांत वे चर्चित गांव बागी में निरीक्षण के लिये पहंुचे।
उन्होंने बागी में विकास कार्याें का जायजा लेते हुये अमृत सरोवर, पंचायत घर, इंटरलाॅक चैराहा आदि के काम को देखा। बताया गया है कि इस वित्तीय वर्ष में सभी परियोजनाओं को मिलाकर ग्राम पंचायत के माध्यम से 62 लाख रूपये का बजट खर्च किया गया है जिसके कागजात देखने के लिये संयुक्त विकास आयुक्त ने जब ग्राम प्रधान को तलब किया तो उनका पता नहीं चला। संयुक्त विकास आयुक्त के निरीक्षण में ग्राम प्रधान का नदारद रहना चर्चा का विषय बन गया है। इसे लेकर खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि संयुक्त विकास आयुक्त द्वारा बागी में हुये कार्यों का निरीक्षण किया गया है जिनके दस्तावेज न दिये जाने की जानकारी की जायेगी और उनको तलब करके परीक्षण किया जायेगा।







Leave a comment