जालौन-उरई।

रविवार को रात में तकनीकी फाॅल्ट के चलते उदोतपुरा स्थित विद्युत सब स्टेशन में आग लगने से अफरा तफरी फैल गयी। इस अग्निकांड में विद्युत स्टेशन में रखे लाखों रूपये के ट्रांसफाॅर्मर और अन्य उपकरण जलकर खाक हो गये। आधा दर्जन दमकल गाड़ियों ने 6 घण्टे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
132 केवी उदोतपुरा पाॅवर हाउस में गत रात अचानक लगी आग की भीषण लपटों में घिरकर 40 एमबी के ट्राॅसफाॅर्मर तथा अन्य कीमती उपकरण जलकर बर्बाद हो गये। अग्निकांड के कारण 390 गांवों की आपूर्ति ठप्प हो गयी। सातो फीडर खकसीस, हदरूख, जालौन, बाबई, शेखपुरा धनौरा इत्यादि फीडर प्रभावित हुये जिसके कारण चारों ओर अंधेरा फैल गया। उप जिलाधिकारी सुरेश कुमार और उप खण्ड अधिकारी कौशलेन्द्र सिंह ने बताया कि लोगों की परेशानी को देखते हुये विद्युत उपकेन्द्र मेें युद्ध स्तर पर मरम्मत करायी जा रही है ताकि जल्दी से जल्दी आपूर्ति बहाल हो सके।

Leave a comment

Recent posts