कोंच-उरई। कस्बे की सीमा से लगते एक गांव में नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास उसी के घर में गांव के युवक द्वारा किया गया है। किशोरी के चीखने पर आरोपी उसे धमकाता हुआ भाग जाने में सफल हो गया।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग किशोरी घर में अकेली थी, उसके माता पिता मजदूरी करने घर के बाहर गये हुये थे तभी गांव का एक मनचला युवक उसके घर में घुस गया और किशोरी के साथ जोर जबर्दस्ती करने लगा। किशोरी ने इस स्थिति में चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया तो उक्त युवक वहां से भाग गया लेकिन जाते जाते उसे धमकी भी देता गया। किशोरी के पिता ने युवक निर्मल पुत्र मथुराप्रसाद निवासी ग्राम लौना के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी फरार है।






Leave a comment