0 तहसीलदार ने पिंडारी रोड से पकड़े दोनों ट्रैक्टर
कोंच-उरई। जिले में बालू के अबैध खनन के मामले आम हैं, किस तरह से खनिज संपदा का अंधाधुंध दोहन कर नदियों का सीना चीरा जा रहा है यह बात किसी से छिपी नहीं है। आज सुबह तहसीलदार जितेन्द्रपाल पिंडारी रोड पर निकले थे तभी पिंडारी की ओर से बालू भरे दो ट्रैक्टर आते दिखे। उन्होंने ट्रैक्टरों को रोक कर जब एमएम 11 तथा ट्रैक्टरों के कागजात मांगे तो ड्राइवर बगलें झांकने लगे। तहसीलदार ने दोनों ट्रैक्टरों को कोतवाली के हवाले कर दिया है। पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर सीज कर दिये हैं।






Leave a comment