कोंच-उरई। विद्युत विभाग में हुये फेरबदल में यहां पदस्थ एसडीओ नरेन्द्र प्रकाश का तबादला जिले में ही उरई रूरल के पद पर कर दिया गया है। उनके स्थान पर नये एसडीओ विकास सोनी ने आकर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। बतौर एसडीओ विकास की इस विभाग में यह पहली पोस्टिंग है। इससे पहले वह एअरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) में उड़ीसा में तैनात रहे हैं। उन्होंने पदभार ग्रहण करने के बाद माना कि यहां की बिजली व्यवस्था में सुधार किये जाने की जरूरत है जिसके लिये उनके स्तर से हरसंभव प्रयास भी किये जा रहे हैं। उन्होंने अपनी प्राथमिकतायें गिनाते हुये कहा कि शहरी और ग्रामीण इलाकों को पर्याप्त बिजली मिल सके, इसके लिये वह प्रयास कर रहे हैं। किसानों को समुचित बिजली मुहैया कराना भी उनकी प्राथमिकता है और फिलहाल ट्यूववैल्स के लिये वह सोलह घंटे बिजली दे पाने में सफल हैं। बाधित बिजली की समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि इसके तमाम कारण हैं लेकिन उनमें धीरे धीरे सुधार किये जा रहे हैं। उन्होंने उपभोक्ताओं से भी आग्रह किया है कि अपने बिलों का समय से भुगतान करके तथा बिजली चोरी नहीं होने देने में वे अपना कीमती सहयोग जरूर करें।
शाम तक नहीं लौटी दिन भर से गुल बत्ती
एक तरफ मुख्यमंत्री बुंदेलखंड के लिये चैबीसों घंटे बिजली मुहैया कराने के आदेश दे रहे हैं और दूसरी तरफ कोंच की बत्ती अट्ठारह घंटे से ऐसी गुल है कि दर्शनों के लिये तरसा रही है। रात दो बजे रोस्टिंग में जाकर अलस्सुबह चार बजे आने बाली बत्ती अभी शाम सात बजे तक भी मयस्सर नहीं है। बताया गया है कोंच का बिजलीघर ब्रेक डाउन में है, यानी उरई कोंच के बीच कहीं खराब है। सुबह आठ बजे से गई तकनीशियनों की टीमें समाचार लिखे जाने तक फॉल्ट ही नहीं ढूंढ सकी थीं जिसके चलते लोगों को रात भर बिजली नहीं आने की आशंकाओं ने घेर लिया है। बिजली नहीं आने के कारण आज संक्रांति जैसे पर्व पर लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ा है। फिलहाल, भगवान भरोसे ही सब कुछ छोड़ा गया है।






Leave a comment