cropped-12065564_1515048802143994_20145587447710710_n.jpgउरई। मौनी मंदिर के सामने स्थित डेढ़ सौ वर्ष पुराने भगवान भोलेनाथ के मंदिर का जीर्णोद्धार सभी मोहल्लेवासियों द्वारा कराया गया। जानकारी देते हुए प्रतीक कौशल ने कहा कि इन मंदिरों में स्थापित मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह 17, 18 को विधि विधान से होगा, 19 नवबंर को शहर के मुख्य मार्गों से शोभायात्रा निकाली जायेगी और 20 जनवरी को विशाल भंडारा होगा। सभी श्रद्धालुओं से इसमें शामिल होकर पुण्य लाभ उठाने की अपील की गई है।

Leave a comment

Recent posts