0 व्यापारी व उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी, एफआईआर दर्ज
कोंच-उरई। एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है, नगर के एक बड़े व्यापारी को मोबाइल पर मैसेज भेज कर तीस लाख रूपये की फिरौती मांगी गई है। व्यापारी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। अब तक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, जबकि इस मामले में एक अन्य व्यक्ति की संलिप्तता सामने आ रही है। पुलिस उस दूसरे व्यक्ति की भी सरगर्मी से तलाश कर रही है।
नगर के जाने माने व्यवसायी संजय दतिया वाले के फोन पर एक मोबाइल से मैसेज डाला गया था कि तीस लाख रूपये की फिरौती चाहिये, ज्यादा होशियारी दिखाई तो उसे एवं उसके बेटे को जान से मार दिया जायेगा। इस सनसनीखेज संदेश से व्यापारी के पैरों के नीचे की जमीन खिसक गई और उसने सारे मामले से कोतवाली पुलिस को अवगत कराते हुये सुरक्षा की गुहार लगाई। पुलिस ने भी इस मामले में गंभीरता दिखाते हुये तत्काल अज्ञात के खिलाफ भादंवि की धारा 386 में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। उक्त घटना 12 जनवरी की बताई जा रही है। कोतवाल रूद्रकुमार सिंह ने इस मामले की विवेचना सागर चैकी प्रभारी रवीन्द्रकुमार त्रिपाठी को भले ही सौंप दी लेकिन खुद भी सक्रिय हो गये और सर्विलांस की मदद से उक्त मोबाइल धारक तक पहुंच जाने में सफलता प्राप्त कर ली। हालांकि पुलिस इस मामले में खासी गोपनीयता बरत रही है ताकि इससे जुड़े सूत्र प्रभावित न होने पायें। मिली पुख्ता जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है। सूत्रों की अगर मानें तो इस मामले में अभी एक और व्यक्ति की संलिप्तता सामने आ रही है जिसे पकडने के लिये पुलिस की कई टीमें संदिग्ध स्थानों पर दबिशें दे रही हैं।
क्या है यह फिरौती का मामला..?
अपने तरह का यह कस्बे का पहला मामला है जब किसी व्यापारी से बतौर फिरौती इतनी बड़ी रकम मांगी गई हो, वह भी मोबाइल मैसेज के जरिये। पुलिस की अब तक की छानबीन में क्या निकल कर सामने आया है यह तो फिलवक्त नहीं मालूम लेकिन शुरूआती जांच में यह जरूर पता चला है कि किसी व्यक्ति ने एक दुकान से मोबाइल सैट गुजरी 30 दिसंबर को खरीदा था जिसमें वह अपना सिम प्रयोग करता रहा। इसी बीच उसी मोबाइल में दूसरा सिम डाल कर 12 जनवरी को संजय दतिया वाले के मोबाइल पर मैसेज भेजा जाता है जिसमें तीस लाख रूपये की फिरौती मांगी गई और संजय व उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई है। सर्विलांस के जरिये मोबाइल धारक को पुलिस ने ट्रेस कर लिया है और उस दुकान का भी पता चल गया है जहां से उक्त मोबाइल खरीदा गया था। एक व्यक्ति पुलिस हिरासत में है और इस मामले में जिस दूसरे व्यक्ति की संलिप्तता उजागर हो रही है, उसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। उम्मीद है कि एकाध दिन में ही इस पूरे मामले पर से पर्दा उठ जायेगा।
बड़ा सवाल, क्या इस मामले के भी तार अधजली लाश से जुड़े हैं..?
गुजरे सितंबर माह में सिंहवाहिनी मंदिर के पास अज्ञात युवती की अधजली लाश पुलिस ने बरामद की थी। काफी समय तक ठंडे बस्ते में पड़े रहे इस मामले में उस वक्त उबाल आया जब जवाहर नगर निवासी देवेन्द्र सीरौठिया नामक व्यक्ति ने खुद को बतौर चश्मदीद दर्शाते हुये एक प्रार्थना पत्र पुलिस के शासन लेबिल तक के अधिकारियों को देकर कुछ नामों का खुलासा किया था। उक्त पत्र की रोशनी में पुलिस की जांच जारी है लेकिन घटना से जुड़ी एक भी कड़ी अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लग सकी है। देवेन्द्र ने इस मामले में संजय की भी भूमिका को सवालों में घेरा था। अब जब संजय को फिरौती का धमकी भरा मैसेज मिला है तो कस्बाई लोगों का चैंकना स्वाभाविक है कि कहीं फिरौती का यह मामला भी अधजली लाश मामले से तो नहीं बाबस्ता है। बहरहाल, ऐसे कई अनुत्तरित सवालों के जबाब उस वक्त खुद ब खुद मिल जायेंगे जब पुलिस इसका उद्घाटन कर सकेगी।






Leave a comment