उरई। प्राथमिक शिक्षक संघ की आवश्यक बैठक स्टेशन रोड स्थित शिक्षक भवन में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ठाकुर दास यादव ने की। बैठक में मुख्य रूप में प्रान्तीय कार्य समिति के आह्वान पर 3 फरवरी को होने वाले विशाल धरने की रूप रेखा तैयार करने के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई इसके अलावा विभिन्न अध्यापकों की समस्याओं पर भी चर्चा हुई। सर्वप्रथम कुण्डऊ में तैनात मनीष के देहान्त पर शोक सभा हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ठाकुर दास यादव ने कहा कि 10 फरवरी को हुई प्रांतीय कार्य समिति की बैठक में सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालय पर अपनी मांगों को मनवाने के लिए संगठन विशेष स्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगा। धरना आगामी माह की 3 फरवरी को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय पर उपस्थित होकर होगा। इन्होंने कहा कि दिनांक 3 फरवरी को जनपद के समस्त अध्यापक/अध्यापिकाएं ठीक 10 बजे बीएसए कार्यालय पर सामूहिक तलाबंदी करके उपस्थित होगें। तदोपरान्त पंक्तिबद्ध कतार बनाकर जिलाधिकारी कार्यालय के लिए पैदल मार्च करेगें। शिक्षक अपने मान सम्मान की रक्षा के लिए अधिक से अधिक संख्या में सम्मलित होकर आंदोलन को सफल बनाएं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जनपद के समस्त ब्लाॅक अध्यक्ष धरने संबंधी तैयारी हेतु ब्लाॅक स्तर पर बैठकें आयोजित करें तथा जनपद की समस्त अध्यापिकाओं का अधिक से अधिक संख्या में धरना में सम्मलित होने का आह्वान किया।
जिलाध्यक्ष ने समस्त ब्लाॅक अध्यक्षों को निर्देश दिए कि नवीन अध्यापकों की सर्विस बुक तथा वेतन एरियर संबंधी समस्याओं को एक निश्चित तिथि को कैंप लगाकर सभी समस्याओं का निस्तारण करवाएं। ताकि अध्यापकों का आर्थिक शोषण न हो सके।
बैठक में राघवेंद्र श्रीवास्तव राम मनोहर निरंजन, अनिल गुप्ता, सुनील निरंजन, अनिल श्रीवास्तव, राकेश शुक्ला, महेंद्र वर्मा, इंद्रपाल गुर्जर, आलोक श्रीवास्तव, प्रताप भानु, महेंद्र यादव, प्रवेंद्र पाल, नित्यानंद, जितेंद्र जादौन, शैलेंद्र निरंजन, विकाश श्रीवास्तव, राम किंकर, अशर्फी लाल, दशरथ, राजकुमार, राजा सिंह, राम अवतार, दीनदयाल, नीरज श्रीवास्तव, ऊदल यादव, संजय सिंघाव, गौरव तिवारी, मनोज निरंजन, मु. ताहिर, मिराज सिददीकी, छुन्ना प्रसाद, विवेक गुप्ता, महेंद्र याज्ञिक उपस्थित रहे।






Leave a comment