0 बाईएस प्रोडक्शन के कार्यालय के उदघाटन के समय गंूजा संकल्प
cropped-12065564_1515048802143994_20145587447710710_n.jpgउरई। फिल्मों के दीवानों की कमी शहर और जिले में नही है जिन्हें अगर सही मुकाम मिल जाये तो बालीवुड में वे अपनी शोहरत का डंका बजा सकते हैं। ऐसी ही कोशिशों के तहत जेल रोड स्थित रामजी पुरम काॅलौनी में बाईएस प्रोडक्शन के कार्यालय का शुभारंभ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता चै. विष्णुपाल सिंह नन्नू राजा ने किया। यह कार्यालय जिले की प्रतिभाओं को अवसर देने के लिए पांच वर्ष तक बालीवुड में काम करके लौटे फिल्म निर्माता/निर्देशक/लेखक और संगीतकार करुणनेव भव सिंह कुशवाहा ने स्थापित किया है।
इस अवसर पर नन्नू राजा ने कहा कि जिले में हर क्षेत्र में महारत रखने वाले लोग मौजूद हैं लेकिन साधन और अवसर न मिलने की वजह से वे वनकुसुम बने रहकर गुमनाम ही विदा हो जाने के लिए अभिशप्त हो रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए कुछ किया जाना चाहिए क्योंकि ऐसी प्रतिभाएं अपने साथ-साथ जिले का नाम भी रोशन करतीं हैं। उन्होंने बाईएस प्रोडक्शन की शहर में कार्यालय खोलने की योजना को इसी पहल का एक सशक्त अंग बताया और इसकी कामयाबी की दुआ की।
फिल्मी कैरियर से जुड़े राजा खान, शकील अहमद, राघवेंद्र सिंह और गायक टोली के वीरेंद्र खर्रा, मदन कुशवाहा, रविंद्र कुशवाहा, यशवेंद्र, रणधीर, राजेश बरहा, सुनील, दुर्गेश कोंच, जुझार सिंह भेंड़, कुंवर सिंह आदि भी कार्यक्रम में मौजूद थे। गायकों ने इस अवसर पर सुरीले स्वरों में कई गीत सुनाकर कार्यक्रम को रोचक और जिंदादिल बना दिया।

Leave a comment

Recent posts