उरई। जनपद के इतिहास में पहली बार बजरंग दल के आह्वान पर जिले के सभी महन्त एवं शक्ति पीठों के पीठाधीश धर्म रक्षा के लिए एकजुट होकर एक मंच पर आये व धर्म संसद की स्थापना की। सिद्धपीठ ठड़ेश्वरी मंदिर पर जनपद में सभी मठ मंदिरों की सुरक्षा, रखरखाव व धर्म सुरक्षा व हिंदुत्व की विचार धारा को उच्चतम शिखर पर पहुंचाने का कालपी धाम बलखंडी शक्ति पीठाधीश्वर के नेतृत्व में संकल्प लिया।
बजरंग दल के प्रस्ताव पर सिद्धपीठ ठड़ेश्वरी मंदिर महंत श्री श्री 1008 सिद्धन महाराज व शक्ति पीठ हुल्की देवी मंदिर महंत सहित दर्जनों पीठों व मंदिरों के मंहतों ने एकमत होकर निर्विरोध बलखंडी शक्ति पीठाधीश्वर कालपी धाम को जिला धर्माचार्य व राधा कृष्ण मंदिर मंहत उरई को सह धर्माचार्य के पद पर आसीन किया। आसीन होते ही सैकड़ों की संख्या में उपस्थित बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जय-जय श्रीराम के गगन भेदी नारे लगाकर पूरा माहौल को राममय कर दिया। जिला धर्माचार्य बलखंडी पीठाधीश्वर कालपी धाम ने अपने उदबोधन में कहा कि बजरंग दल ने आज तक कोई ऐसा कार्य नही किया है जिससे हिंदू शर्मसार हो और न ही भविष्य में करेगा। धर्म की सुरक्षा के लिए व संत समाज के सम्मान में बजरंग दल हमेशा आगे खड़ा दिखाई दिया है।
ठड़ेश्वरी मंदिर महंत श्री श्री 1008 सिद्धन महाराज सदस्य धर्म संसद ने कहा कि बजरंग दल हिंदू धर्म की सुरक्षा के लिए है। संगठन बजरंग वली की तरह अनुशासित व अपने आराध्य प्रभु श्री राम के आदर्शों पर चलने वाला है। देश द्रोहियों का सर कुचलने में संगठन कोताही नही बरतेगा।
सहधर्माचार्य महंत राधाकृष्ण मंदिर उरई राहुल जी ने कहा कि धर्म की पुरानी व्यवस्था धर्माचार्य के नेतृत्व में बहाल की जायेगी व धर्माचार्य के निर्देश पर ही बजरंग दल धर्म रक्षा का कार्य करेगा।
बजरंग दल द्वारा जो कार्य हिन्दुत्व की रक्षा के लिए किये गये है सभी सराहनीय हैं। आज दिखने लगा है कि जनपद में कोई है जो हिंदू धर्म व हिंदू के लिए खुलकर सामने है।
सभा का समापन करते हुए बजरंग दल प्रमुख अखिलेश डीहा ने कहा कि बजरंग दल धर्म रक्षा के लिए वचनबद्ध है एवं बिना धर्माचार्य की अनुमति के कोई भी कार्य नही करेगा। उन्होंने कहा कि हम पहले हिंदू हैं फिर भाजपाई, सपाई, कांग्रेसी व बसपाई। धर्म से बढ़कर कुछ भी नही है। शीघ्र ही जिले के सभी मठ मंदिरों के महंत व शक्ति पीठाधीश्वर को धर्म संसद का सदस्य बनाया जाएगा व धर्माचार्य एवं सह धर्माचार्य समेत सभी सदस्यों की घोषणा का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा।
इस मौके पर अजय तिवारी विभाग सह संयोजक, सूरज यादव, आदित्य तिवारी शैलेंद्र सिंह, कुलदीप गौर, पिंटू यादव, अरुण तिवारी, गोल्टू ठाकुर, आशू यादव, अरुण चैहान, ज्ञानदीप गौतम, राहुल सिंह, योगेश पटेल, आशुतोष तिवारी, प्रिंस गुप्ता, गोपाल महाराज, रवि राठौर समेत सैकड़ों बजरंगी उपस्थित रहे।






Leave a comment