उरई। कोंच रोड पर मड़ोरा गांव में तांडव मचाये हत्यारा साड़ आज सुबह वन विभाग की टीम ने दबोच लिया। इसके पहले रात भर गांव के लोग उसकी दहशत में सो नही पाये।
मड़ोरा गांव में पागल साड़ ने शनिवार को गांव के ही एक नेत्रहीन को सीगों से हमला करके मार डाला था। कई लोग उसके हमले में घायल हो गये थे। इसके बाद लोगों के जाम लगाने पर एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंचे उन्होंने नगर पालिका की कैटर पिलर गाड़ी के दस्ते से साड़ को पकड़वाने के लिए काफी देर मशक्कत की। काफी देर तक प्रयास करने के बावजूद जब साड़ को नही पकड़ा जा सका तो वे मायूस हालत में लौट गये। उधर साड़ ने देर रात भी उपद्रव जारी रखा। उसने कई ग्रामीणों के घर अपने सिर की ठोकरों से किवाड़ तोड़ डाले। लोगों को बचाव के लिए इधर-उधर भागना पड़ा। इसके बाद ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से पत्थर मारते हुए साड़ को खदेड़ लिया। भागता साड़ नाले में गिर पड़ा। जानकारी मिलने पर तड़के वन विभाग की टीम पहुंची जिसने नशीले इंजेक्शनों के प्रयोग से साड़ को बेदम करके कैद कर लिया। वन राजि अधिकारी ने बताया कि साड़ को चमारी के जंगलों में छुड़वाया जा रहा है।






Leave a comment