उरई। शुद्ध जल की उपलब्धता के लिए काॅलेज परिसर में आरओ प्लांट स्थापित कराने की मांग को लेकर दयानंद वैदिक महाविद्यालय में आज से छात्र समस्या मुक्ति के आंदोलन की शुरूआत हो गई। इसके तहत छात्र नेता अभिषेक पाठक (हैप्पी इमिलिया) ने भूगोल विभाग, बीएड विभाग एवं अन्य विभागों में जाकर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया।
अभिषेक पाठक ने कहा कि दूषित पेयजल पीने से छात्रों को कई तरह की समस्याओं का शिकार होना पड़ रहा है। इसीलिए गत् 22 दिसंबर को महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ तारेश भाटिया को इस बारे में ज्ञापन दिया गया था। जिस पर उन्होंने सहानुभूतिपूर्ण प्रतिक्रिया दिखाई थी लेकिन अभी भी महाविद्यायल प्रशासन एवं प्रबंधतंत्र ने उक्त मांग पूरी करने के लिए कोई सकारात्मक कदम नही उठाया है। 6 जनवरी को इसी मांग को लेकर जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट वीके सक्सेना को भी दिया गया। जिसमें कहा गया था कि अगर 10 दिन के अंदर आरओ प्लांट न लगवाया गया तो छात्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। फिर भी महाविद्यायल प्रबंधतंत्र और प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा रहा। अब बहरे प्रशासन को जगाने के लिए आंदोलन छेड़ना हमारी मजबूरी हो गया है।
छात्र-छात्राओं ने अभिषेक पाठक से उनके आंदोलन को सक्रिय समर्थन प्रदान करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर शिवम तिवारी, दीपक यादव, उमाकांत धुरिया, विपुल, वैभव, देवेंद्र, सुरभि, इन्दु, हेमलता, पूनम, नेहा सोनी, शारदा देवी, इकरा परवीन, योगिता चैधरी, नेहा तिवारी आदि सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने हस्ताक्षर अभियान को समर्थन हेतु अपने हस्ताक्षर किये।






Leave a comment