उरई। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने विभिन्न मांगों को लेकर कलैक्ट्रेट में आज विशाल प्रदर्शन कर ताकत दिखाई। बाद में प्रदर्शन कारियों की अगुवाई कर रहे एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार द्विवेदी ने प्रभारी जिलाधिकारी आनंद कुमार को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन लंबे समय बाद आज सड़कों पर उतरी तो उसकी एकता और शक्ति देखने लायक थी। जिले के कोने-कोने से आये पत्रकारों ने एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए व्यापक नारे बाजी की। उनके रोमांचक प्रदर्शन को देखने के लिए कलैक्ट्रेट में वकीलों, पक्षकारों व फरियादियों की भीड़ उमड़ पडी।
इस अवसर पर श्रवण कुमार द्विवेदी ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार जान हथेली पर रखकर समाज को जागरूक करने की भूमिका निभाते हैं। फिर भी सरकार उन्हें सबल करने पर ध्यान नही दे रही। ग्रामीण पत्रकारों के उत्पीड़न की घटनायें बढ़ रही हैं। उनकी समस्यायें हल करने के लिए आयोग का गठन किया जाये। उन्होंने ग्रामीण पत्रकारों से कहा कि सभी साथियों को संगठन सशक्त करने की भूमिका निभानी होगी। तभी सरकार उनके अस्तित्व को स्वीकार करेगी। प्रदर्शन को उपजा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, गंगाराम चैरसिया, ज्ञानेंद्र मिश्रा कालपी, बालमुकुंद बाबई, नंदलाल चैरसिया, राजकुमार त्रिपाठी कुठौंद, हरिश्चंद्र दीक्षित, दिलीप कुठौंद, रमेश चंद्र चैरसिया, साहब सिंह सेंगर, श्याम बिहारी शिवहरे, शालिगराम पाण्डेय, प्रमोद कुमार शुक्ला, पवन कुमार तिवारी, संजीव कुमार, रामआसरे त्रिवेदी, राहुल, राजेंद्र सिंह, अनिल कुमार कटारे, गजेंद्र सिंह चैहान, धर्मदास दूरबार आदि उपस्थित थे।






Leave a comment