0 जिले के युवा पत्रकारों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं मुकेश
0 पूरे जिले में मुकेश की उपलब्धि पर जश्न जैसा माहौल
IMG-20160427-WA0038 IMG-20160427-WA0006उरई। एनडीटीवी में लंबे समय से क्राइम रिपोर्टर के रूप में राजधानी दिल्ली में पत्रकारिता कर रहे जनपद के निवासी मुकेश सेंगर को मुंबई प्रेस क्लब सम्मानित किये जाने से जिले में हर्ष की लहर व्याप्त हो गई है।
अपने संघर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग चमकदार पहचान बनाने वाले मुकेश सेंगर का पैतृक गांव हदरुख है जो कि जालौन जिले के कुठौंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। लगभग एक दशक पूर्व मुकेश सेंगर को इलेक्ट्रोनिक मीडिया में एक बड़ा ब्रेक एनडीटीवी में इंट्री के रूप में मिला। एनडीटीवी का केनवास बहुत बड़ा था जो कि मुकेश की उपलब्धि कहा जा सकता हैं लेकिन इस ब्रेक ने पत्रकारिता की दुनियां में कदम रखते ही मुकेश के लिए चैलेंज भी पैदा कर दिया था। उनके सामने अपने को राष्ट्रीय क्षितिज पर प्रूव करने की चुनौती थी। मुकेश ने इसे स्वीकार किया। उनकी लगन और आत्मविश्वास ने देश की राजधानी में उन्हें अग्रगण्य क्राइम रिपोर्टर के रूप में स्थापित करने का द्वारा खोला। आज मुकेश सेंगर टीवी पत्रकारिता की दुनिया में पूरे देश में एक जाना-माना नाम है। जालौन जिले के युवा पत्रकारों के लिए एक रोल माॅडल के रूप में मुकाम बना चुके मुकेश के साथ हाल में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई जब मुंबई पे्रस क्लब ने उनको बेहतरीन आपराधिक पत्रकारिता के लिए देश के सबसे प्रतिष्ठित रेड इंक अवार्ड से नवाजने का फैसला किया। गत् 26 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्या सागर राव ने उनको मुंबई में आयोजित भव्य समारोह में रेड इंक अवार्ड को अलंकृत किया। उनको यह सम्मान उनकी डाक्यूमेंट्री चोरी की नर्सरी के लिए दिया गया। इस डाक्यूमेंट्री में उन्होंने झारखंड के महाराजपुरा गांव की एक स्टोरी तैयार की थी। इस पूरे गांव में लोग अपने बच्चों को प्रशिक्षित करके चोरी करने के लिए भेजते थे। मुकेश की इस स्टोरी से बचपन पर कलंक लगाने वाली ग्रामीणों की परंपरा के रूप में उनके जीवन का हिस्सा बन चुकी कुरीति का उन्मूलन करने के लिए समाजसेवी और सरकार को प्रेरणा मिली। सकारात्मक क्राइम रिपोर्टिंग की एक बानगी के रूप में यह स्टोरी अब इतिहास बन चुकी है। जिससे क्राइम रिपोर्टिंग करने वाले तमाम नौजवान पत्रकारों को नया दिशा बोध होगा। जालौन जिले के युवा पत्रकारों में मुकेश को मिले इस सम्मान पर हर्ष की लहर देखी जा रही है। मुकेश पर नाज करने वाली जिले के पत्रकारों की एक बड़ी जमात को खुद भी इस सम्मान से गौरव की अनुभूति हो रही है।

Leave a comment

Recent posts