उरई। जालौन कस्बे के मोहल्ला काशीनाथ में दिन दहाड़े फौजी के घर लूट के इरादे से घुसे बदमाशों ने तमंचे की बटों से मारमार कर मरणासन्न कर दिया। इस घटना से पूरे कस्बे में सनसनी और भय की लहर व्याप्त हो गई है।
शुक्रवार को तीन बदमाश उक्त मोहल्ले में रिटार्यड फौजी शंभु दयाल सोनी के घर में घुस गये। तमंचों से लैस बदमाशों को देखने के बावजूद शंभु दयाल विचलित होने की बजाय उनसे भिड़ने पर आमादा हो गये। इससे बौखलाये बदमाशों ने उन्हें जमीन पर गिरा लिया और सिर में ताबड़तोड़ बटें मारी। इसी बीच फौजी की ललकार सुनकर मोहल्ले के लोग उनके दरवाजे पर आ गये। उन्होंने बदमाशों को पकड़ने के लिए घर के दरवाजे पर ताला जड़ दिया। जिस पर बदमाशों ने छत पर चढ़कर भीड़ पर फायरिंग की हालांकि कारतूस मिस हो जाने से किसी को गोली नही लग पाई। इसी बीच बदमाश छत से कूंदकर भाग निकले। भागते समय बदमाश जिस बाइक से आये थे वह मौके पर ही खड़ी रह गई। पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है। बाइक किसकी है और बदमाशों से उसका क्या रिश्ता रहा इस आधार पर पड़ताल करके उन तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।






Leave a comment