कोंच-उरई। खेतों में लगे आरीदार तारों में उलझ कर और किसानों द्वारा लाठियों आदि से पिटाई से घायल गायों के इलाज की अनूठी पहल गोभक्तों ने की है। नगर के चारों नाकों पर करीब दा दर्जन गायों की मरहम पट्टी कर इलाज किया गया। संघ के नगर कार्यवाह शैलेष सोनी की अगुवाई में गोसेवक आशुतोष रावत, आकाश बुधौलिया, प्रांशु हिंगवासिया, दौलत यादव, मुकेश सोनी, लटकू सोनी, अन्ना(चाट वाले) सहित एक दर्जन गौसेवक मौजूद रहे।






Leave a comment